Ahmedabad Plane Crash: Air India विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा | ABP
एअर इंडिया प्लेन क्रैश की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस हादसे के पीछे का एक अहम कारण इंजन का बंद होना सामने आया है. अब फ्यूल स्विच को लेकर भी जानकारी मिली है. भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट से पता चला है कि फ्यूल कंट्रोल स्विच RUN से CUTOFF में बदल गया था. यह कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल सका है.गर अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश के आखिरी पलों की बात करें तो यह काफी भयावह है. फ्लाइट ने 07:48:38 UTC पर Bay 34 से बाहर निकलना शुरू किया और इसके बाद उसे रनवे 23 पर लाइनअप किया गया. 08:07:33 UTC पर टेकऑफ की मंजूरी मिली. विमान ने 08:07:37 UTC पर रनवे पर दौड़ना शुरू किया. इसके कुछ ही देर बाद वह क्रैश हो गया. फ्लाइट में सवार 242 में से 241 लोगों की जान चली गई. जबकि एक शख्स ही बच पाया.