Ahmedabad Air Plane Crash: मैच हुआ पूर्व सीएम Vijay Rupani का DNA | Breaking News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jun 2025 03:13 PM (IST)
अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे का शिकार हुए गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का डीएनए टेस्ट मैच हो गया है. गृह मंत्री हरश संघवी ने डीएनए मैच होने की पुष्टी की है. रविवार (15 जून) की शाम परिवार को उनका पार्थिव सौंपा जाएगा. विजय रूपाणी एयर इंडिया की उसी फ्लाइट में थे, जो अहमदाबाद में लंदन के लिए रवाना होने से कुछ मिनट बाद क्रैश हुई. प्लेन में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोग मारे गए. प्लेन दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा. दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया.