Religious Conversion Racket: Agra गैंग का 'ब्रेनवाश' और 'विदेशी फंडिंग' का खेल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Jul 2025 01:50 PM (IST)
आगरा में धर्मांतरण गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। इस गैंग का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान है, जो 35 साल से यह रैकेट चला रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि रहमान युवतियों का ब्रेनवाश करने के लिए जाकिर नाइक और मौलाना कलीम सिद्दीकी की तकरीरों का इस्तेमाल करता था। गैंग सोशल मीडिया, खासकर फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए 18 साल से कम उम्र के हिंदू युवाओं को निशाना बनाता था। युवा 18 साल के होते ही उन्हें प्रलोभन देकर मस्जिद में कलमा पढ़वाकर निकाह करवा दिया जाता था, वो भी ऐसे लोगों से जिन्होंने खुद धर्म परिवर्तन किया हो। पुलिस को शक है कि इस रैकेट के पीछे केवल धर्मांतरण नहीं, बल्कि एक बड़ा नेटवर्क और साजिश शामिल है। अब्दुल रहमान का पूरा परिवार इस गैंग में शामिल था; उसके दो बेटे और बहू गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि पत्नी फरार है। रहमान के मोबाइल डेटा से नेटवर्क फंडिंग की जांच तेज हो गई है। जांच एजेंसियों को शक है कि इस गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। इस गैंग की फंडिंग विदेश से होती थी, जिसका जिम्मा लंदन में बैठा रहमान का भतीजा संभालता था। पुलिस अब यह भी जांच रही है कि कहीं इस गिरोह को आतंक की फंडिंग तो नहीं मिल रही थी। हरियाणा के रोहतक से भागी एक लड़की का जबरन निकाह कराने का मामला भी सामने आया है। पीड़ित लड़की के पिता ने बताया, "हमें जहाँ तक शक हुआ कि इस राम धर्म में शायद इसका ब्रेनवास हो रहा है या किसी ने किया होगा इसलिए। इस राम धर्म की बातें ज्यादा करती है।" एटीएस और इंटेलिजेंस टीमें इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं।