Agnipath Scheme: हिसार में भारतीय सेना की पहली अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली की गई आयोजित
ABP News Bureau | 14 Aug 2022 01:35 PM (IST)
भारतीय सेना में अग्निवीरों की रिक्रूटमेंट शुरू हो गई है. हिसार में भारतीय सेना की पहली अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली आयोजित की है,... हिसार में 10 दिनों तक ये रैली चलेगी.... रोजाना लगभग 2000 युवा इस रैली में हिस्सा लेंगे..... हिसार के रिक्रूटमेंट ऑफिस में 20 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन किया है... आज पहली भर्ती रैली का तीसरा दिन है...