UP Politics: SP सांसद ने की Mohan Bhagwat की तारीफ, क्यों भाए भागवत? Afzal Ansari | RSS
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Aug 2025 11:18 PM (IST)
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है. उन्होंने अपनी पार्टी की विचारधारा से अलग हटकर मोहन भागवत के बयानों का समर्थन किया. दिल्ली में 28 अगस्त तक आयोजित संघ के तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान मोहन भागवत ने कहा था कि हिंदू समाज को अयोध्या, काशी और मथुरा को छोड़कर हर जगह मंदिर नहीं ढूँढना चाहिए. उन्होंने मुस्लिम समाज से भी संयम और समझदारी बरतने की अपील की थी. अफजाल अंसारी ने मोहन भागवत के इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए आरएसएस से अच्छा कोई और मंच नहीं है. उन्होंने अन्य मत और मजहब के लोगों से भी मोहन भागवत की बात का खुलकर समर्थन करने की अपील की.