Gautam Gambhir के इस इंटरव्यू के बाद पहले रोहित अब Virat Kohli ने लिया संन्यास | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 May 2025 01:35 PM (IST)
एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम 'इंडिया ऐट 2047 समिट' में टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों के फेयरवेल, टीम सिलेक्शन और सीनियर खिलाड़ियों जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "कोई भी स्पोर्ट्समैन फेयरवेल के लिए क्रिकेट या कोई भी स्पोर्ट नहीं खेलता। हमारे को फेयरवेल से ज्यादा उनका क्या कॉन्ट्रिब्यूशन है टीम के लिए और देश के लिए और कितने मैचेस उन्होंने जिताए हैं, किस तरीके से उन्होंने परफॉर्म करा है वो याद रखना चाहिए।" गंभीर ने यह भी स्पष्ट किया कि कोच का काम टीम का चयन करना नहीं है, यह काम सेलेक्टर्स का है।