प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद, भवन देखने के लिए लंबी कतार में आम जनता
ABP News Bureau | 12 Jul 2022 09:25 AM (IST)
श्रीलंका (Sri Lanka) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है. आर्थिक संकट (Economic Crisis) में भोजन (Food), दवा (Medicine), पेट्रोल (Petrol)-डीजल (Diesel) जैसी बुनियादी चीजें हासिल करने के लिए लोग जूझ रहे हैं. आसमान छूती महंगाई ने लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है. राष्ट्रपति (President) गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) और पीएम रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) इस्तीफा देने की घोषणा कर चुके हैं. सबकी निगाहें अब नए राष्ट्रपति के होने वाले चुनाव पर है.