आर्टिकल 370 पर प्रस्ताव पास होने के बाद कश्मीर विधानसभा जंग का मैदान बन गई।
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 09 Nov 2024 09:53 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पांचवें दिन यानी आज (8 नवंबर) को भी हंगामे की स्थिति बन गई. सदन में शुक्रवार को अनुच्छेद 370 बहाली प्रस्ताव पर एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ. मार्शल ने इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख को खींच कर बाहर निकाला. दरअसल, सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है. आज हंगामा शुरू होने के बाद पी डी पी के खिलाफ नारे लगाए गए. सत्र शुरू होते ही बी जे पी विधायक खड़े हो गए और पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.