Operation Sindoor के बाद चर्चा में आया Rajasthan के Ajmer में सिंदूर का ये पेड़
एबीपी न्यूज़ टीवी | 01 Jun 2025 02:27 PM (IST)
ABP NEWS: ऑपरेशन सिंदूर, एक ऐसा ऑपरेशन जो भारतवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर देता है, जो मन में वीरता और देशभक्ति की भावना जगा देता है. यह केवल एक सैन्य कार्रवाई ही नहीं, बल्कि उस खून का बदला है जो लोगों ने देश के लिए बहा दिया था. लेकिन इस सिंदूर का एक दूसरा रूप भी है, जो महिलाओं के सुहाग से जुड़ा है. दरअसल, राजस्थान के अजमेर स्थित कुंदन नगर में एक पेड़ इसी सिंदूर का प्रतीक बन गया है. इस पेड़ के सिंदूर में कोई मिलावट नहीं है. स्थानीय निवासियों का इस पेड़ को लेकर क्या कहना है, सुनिए