ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज PM Modi करेंगे मन की बात
एबीपी न्यूज़ टीवी | 25 May 2025 10:04 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार, 25 मई 2025) सुबह 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद का पहला एपिसोड है, जिसमें प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ता और अंतरराष्ट्रीय समर्थन पर चर्चा कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए थे, जो पहलगाम हमले का प्रतिशोध था। इस ऑपरेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे 'देश के लिए गर्व का पल' बताया था।