Bihar के बाद आज UP पहुंचेंगे Pm Modi, 20 हजार 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात | ABP
एबीपी न्यूज़ टीवी | 30 May 2025 10:32 AM (IST)
hindi news: बिहार के बाद आज यूपी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री...मेट्रो, पावर, रोड, पानी समेत 20 हजार 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात..स्वागत में लगे ऑपरेशन सिंदूर को सलामी देते हुए पोस्टरऑपरेशन सिन्दूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी कानपूर दौरे में भी जायेंगे जहां लोग पोस्टर लगातार प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहे है , जिससे सेना के शौर्य को सलाम और प्रधानमंत्री मोदी के नेत्तृत्व को सरहाना किया जा रहा है , बताया ये भी जा रहा है की प्रधानमंत्री पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्रिवेदी के परिवार , माता-पिता और पत्नी से भी मिलेंगे ...