Akash Anand के बाद भाई Anand Kumar को भी Maywati ने पद से हटाया | BSP | UP Politics
एबीपी न्यूज़ टीवी | 05 Mar 2025 07:20 PM (IST)
मायावती ने तीन दिन के अंदर एक और बड़ा फैसला किया है....अब उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से हटाकर रणधीर बेनीवाल को जिम्मेेदारी सौंपी है. हालांकि आनंद कुमार अभी पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर बने हुए हैं