पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब खोलेगा हर राज । India Chahta Hai
ABP News Bureau | 25 Nov 2022 10:23 PM (IST)
एक क्रिमिनल पूरी मशीनरी को दौड़ाए हुए है...कभी जंगल, कभी पहाड़, कभी तालाब तो कभी समंदर...बड़ी पुलिस फोर्स और कई संसाधन इस सनसनीखेज हत्याकांड की मिस्ट्री को सुलझाने में लगी हुई है....लेकिन सवाल ये है कि क्या इतनी ताकत लगाए जाने के बावजूद पर्याप्त सबूत मिल पा रहे हैं? देखिए हमारी ये सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट