Afghanistan: दुशांबे के रास्ते भारत आ रहे 78 लोग, प्लेन में लगा 'जो बोले सो निहाल' का नारा
ABP News Bureau | 24 Aug 2021 10:08 AM (IST)
काबुल में फंसे भारतीयों को सुरक्षित लाने का सिलसिला लगातार जारी है. काबुल में फंसे लोगों को तजाकिस्तान के दुशांबे के रास्ते दिल्ली लाया जा रहा है.विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस विमान में पच्चीस भारतीय नागरिक समेत कुल अठहत्तर लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं. सुबह ग्यारह बजे के बाद विमान के दिल्ली में 11 बजे के बाद लैंडिंग का अनुमान है. इसी विमान में सिख समुदाय के लोग भी हैं जो अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब की तीन कॉपी लेकर आ रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के नेता गुरुग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप को दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करेगी.