Milind Deora Exclusive: 'वर्ली' में आदित्य ठाकरे 'बाहरी' हैं इसलिए उनकी हार तय- मिलिंद देवड़ा
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 07 Nov 2024 03:44 PM (IST)
Milind Deora Exclusive: महाराष्ट्र में चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार जोरों पर है.. और इन सबके बीच जिस सीट पर सबसे ज्यादा निगाहें हैं वो हैं. वर्ली सीट... यहां पर मुकाबला आदित्य ठाकरे और मिलिंद देवड़ा के बीच है.. abp न्य़ूज से बात करते हुए आदित्य ठाकरे वर्ली के नहीं,.. बाहरी हैं.. इसलिए उनकी हार यहां पर तय है..'वर्ली' में आदित्य ठाकरे 'बाहरी' हैं इसलिए उनकी हार तय- मिलिंद देवड़ा ने किया बड़ा दावा.