कांग्रेस नेता Adhir Ranjan के ऑफिस में तोड़फोड़, स्टाफ से मारपीट
ABP News Bureau | 04 Mar 2020 07:39 AM (IST)
अधीर रंजन चौधरी के ऑफिस में हुई तोड़फोड़, स्टाफ से की गई मारपीट. तीन लोगों ने दफ्तर में आकर की मारपीट. अधीर रंजन चौधरी का दफ्तर हुमायूं रोड पर उनके घर पर ही. दफ्तर में आकर हाथापाई करने वाले लोग कौन थे और किस मकसद से आए थे. पुलिस अब इस मामले का पता लगाने की कोशिश कर रही है.