Tej Pratap Yadav पर कार्रवाई, Aishwarya प्रकरण पर चुप्पी क्यों? RJD सांसद से तीखे सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Jun 2025 06:12 PM (IST)
RJD सांसद अभय कुशवाहा ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फैसले को सर्वोपरि बताते हुए तेज प्रताप यादव के 6 साल के निष्कासन का बचाव किया. हालांकि, उनसे सवाल पूछा गया कि यह 'कड़ी कार्रवाई' तब क्यों नहीं हुई जब तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या का जीवन प्रभावित हो रहा था. चर्चा में तेज प्रताप यादव द्वारा सोशल मीडिया पर परिवार में 'जयचंद' होने और अपने माता-पिता का ख्याल रखने जैसी बातों का भी जिक्र हुआ, जिससे विवाद और गहराता दिख रहा है. अभय कुशवाहा ने इन मुद्दों को बहस का विषय न मानते हुए बिहार के विकास, बेरोजगारी और महंगाई पर चर्चा की मांग की.