Khemka Murder Case: आरोपी Raja ढेर, आज खुलेगा Mastermind का राज!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 11:06 AM (IST)
बिहार में खेमका मर्डर केस के आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पुलिस के अनुसार, विकास उर्फ राजा दर्जनों मामलों में वांछित था और खेमका हत्याकांड में हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी था। बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी और इसी क्रम में रात्रि के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसमें वह मारा गया। डीजीपी ने यह भी बताया कि शाम 5:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों को साझा किया जाएगा। उन्होंने कहा, "शाम 5:00 बजे का इंतजार कीजिए। शाम 5:00 बजे बिहार पुलिस की तरफ से प्रेस कान्फरेन्स की जाएगी। और हर वो सवाल जो आम लोगों के मन में है? गोपाल खेमका हत्याकांड से जुड़ा हुआ उसका जवाब पुलिस की तरफ से सामने रख दिया जाएगा।" पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराध की घटनाओं का त्वरित गति से उदभेदन किया जा रहा है और इस मामले में भी पुलिस ने प्रगति की है। मुठभेड़ पटना के माल सलामी इलाके में एक बंद पड़ी ईंट भट्टी में हुई। पुलिस को आरोपी राजा के छिपे होने की जानकारी गिरफ्तार किए गए उमेश से मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और जवाबी कार्रवाई में राजा ढेर हो गया। पुलिस शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मास्टरमाइंड और अन्य पहलुओं पर भी जानकारी साझा करेगी।