नीतीश के 'ससुरा' बयान पर घमासान, BJP की चुप्पी पर सवाल!
एबीपी न्यूज़ | 27 Sep 2025 10:18 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ के सीधा सवाल कार्यक्रम में संदीप चौधरी ने सार्वजनिक संवाद के गिरते स्तर पर चर्चा की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लालू प्रसाद यादव के लिए 'ससुरा' शब्द के इस्तेमाल पर राजनीतिक गलियारों में घमासान मचा है. एक महीने पहले प्रधानमंत्री को दी गई गाली पर बीजेपी और एनडीए ने बड़ा आंदोलन किया था, लेकिन नीतीश कुमार के बयान पर सत्ता पक्ष की चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने इस टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया. चर्चा में यह बात सामने आई कि बिहार की राजनीति में बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे असल मुद्दों को किनारे कर गाली-गलौज की राजनीति पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. बिहार की अर्थव्यवस्था में कम हिस्सेदारी, प्रति व्यक्ति आय और साक्षरता दर जैसे गंभीर आंकड़े भी चर्चा का विषय बने. बिहार में प्रति व्यक्ति आय ₹5000-₹6000 से भी कम है, जबकि साक्षरता दर केवल 61% है. पिछले छह सालों में राज्य में केवल ₹1650 करोड़ का विदेशी निवेश (FDI) आया है. महिलाओं की 66% आबादी अनियमित श्रमिक है और बेरोजगारी दर 9.8% है. ये आंकड़े बिहार की वास्तविक समस्याओं को दर्शाते हैं, जिन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है.