Abu Qatal Killed: अबू कतल की हत्या पर बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दी प्रतिक्रिया | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 Mar 2025 02:51 PM (IST)
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने अबू कतल की हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि आतंकवाद और हिंसा किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अबू कतल जैसे आतंकवादी और अपराधी समाज के लिए खतरे की तरह होते हैं, और उनकी हत्या एक कड़ी संदेश है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हुसैन ने यह भी कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपनी सख्त नीतियों पर अडिग है और हर स्थिति में राष्ट्र की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए न्याय की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया।