ABP Shikhar Sammelan : दिल्ली चुनाव AAP के कितनी बड़ी चुनौती? | Raghav Chadha | ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 02 Feb 2025 12:54 PM (IST)
ABP News TV | दिल्ली चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झौंक दी है और खास बात ये है कि चुनाव में महज कुछ दिन का वक्त बाकी रह गया, AAP और बीजेपी में कांटे की टक्कर मानी जा रही है तो वहीं कांग्रेस ने पूरी जान लगा दी है...इसी कड़ी में एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम में AAP के सांसद राघव चड्ढा ने अपनी बात रखी... कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi) ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों पर जमकर हमला बोला और तंज करते हुए कहा, ''चाय वाला और झाडू़ वाला दोनों बहुत झूठे हैं. दोनों का कोई कॉम्पीटिशन नहीं है.'' एबीपी शिखर सम्मेलन में गुरुवार (30 जनवरी) को इमरान प्रतापगढ़ी ने इंडिया गठबंधन में चल रही कथित खींचतान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'गठबंधन बनते बिगड़ते रहते हैं.'