Viral Video: दुमका में लंगूर का 'आतंक'!, Biker की जान लेने पर तुला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Oct 2025 08:58 PM (IST)
यह बुलेटिन झारखंड के दुमका में लंगूर के आतंक, मध्य प्रदेश के दमोह में पत्रकार पर शिक्षिका द्वारा हमले और मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य से जुड़ी अफवाहों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करता है. दमोह में पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर आरोपी शिक्षिका सोना मारवी ने हमला किया, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया. डॉक्टरों ने संत प्रेमानंद महाराज को स्वस्थ बताया है. अंतरराष्ट्रीय खबरों में, पाकिस्तान के लाहौर में तहरीक-ए-लब्बैक का हिंसक प्रदर्शन और खैबर पख्तूनख्वा में टीटीपी का आतंकी हमला शामिल है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन और एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है, जिसमें तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नेता शामिल हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा ने एक पोस्ट जारी किया. अफगानिस्तान में विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश न देने पर विवाद हुआ. गाजा में दो साल के युद्ध के बाद संघर्ष विराम हुआ है, जिसमें 67,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं.