ENBA Awards में abp News का डंका
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 30 Mar 2024 11:54 PM (IST)
ENBA अवॉर्ड्स में abp न्यूज़ का डंका. झोली में आए 50 अवॉर्ड. सीधा सवाल को बेस्ट अर्ली प्राइम टाइम शो और पब्लिक इंटरेस्ट को बेस्ट प्राइम टाइम शो. साक्षात को बेस्ट इन-डेप्थ सीरीज तो मुट्ठी में चांद को बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम का अवॉर्ड. बेस्ट इंटरनेशनल प्रोग्राम बना सनसनी. जगविंदर पटियाल को बेस्ट एंकर अवॉर्ड.