ABP News: J&K Attack: Pahalgam की Baisaran Valley में Tourist पर हमला, सुरक्षा में चूक?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 22 Apr 2025 05:23 PM (IST)
एबीपी न्यूज़ पर शाम की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर के पहलगाम से है, जहाँ बैसरन घाटी के ऊपरी हिस्से में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया है। इस आतंकी हमले में राजस्थान के पर्यटक घायल हुए हैं; सूत्रों के अनुसार घायलों की संख्या बढ़ सकती है और एक की हालत गंभीर है। सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि यह एक सुनियोजित हमला था, जिसमें आतंकियों ने पहाड़ों की चोटियों पर छिपकर नीचे घाटी में मौजूद पर्यटकों पर फायरिंग की। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और घायल पर्यटकों को अस्पताल पहुँचाया गया है। पहलगाम, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है, एक लोकप्रिय और अमूमन सुरक्षित माना जाने वाला पर्यटन स्थल है, जहाँ इस मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।