NT Awards में abp Network की धूम, मिले 19 अवॉर्ड
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Dec 2023 09:34 AM (IST)
NT अवॉर्ड्स यानी न्यूज़ टेलीविजन अवॉर्ड्स में एक बार फिर ABP Network ने अपना परचम लहराया है. ABP नेटवर्क को 19 अवॉर्ड्स मिले हैं. एबीपी न्यूज की सेल्स, मार्केटिंग टीम को भी बेस्ट इनिएशएटिव के लिए होली कैंपेन और ओजोन के लिए अवाॉर्ड मिला है.