ABP C-Voter सर्वे: PM Modi की सुरक्षा में चूक साजिश या फिर सियासत?, मिला ये जवाब
ABP Live | 10 Jan 2022 10:23 AM (IST)
PM Modi Security Lapse Case की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी. अदालत कानूनी आधार पर इस पूरे मामले को परखेगी. लेकिन अब तो चुनाव का ऐलान भी हो चुकी है. अब मामला जनता की अदालत में भी पहुंंच गया है. जनता इसपर क्या सोच रही है, ये जानने की कोशिश हमने साप्ताहिक सर्वे में की है. ABP C-voter के सर्वे में क्या निकला. आइये आपको दिखाते हैं.