ABP C Voter Survey: NDA का 400 पार ! सर्वे में नहीं हो पाया साकार ? Loksabha Election 2024
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 16 Apr 2024 11:53 PM (IST)
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो जाएगा। मतदान से 2 दिन पहले ABP News के लिए C-Voters ने सर्वे किया है. 543 सीटों पर सर्वे में किसे कितने वोट मिल रहे हैं ? सीटों के मामले में कौन सबसे आगे है ? जानिए... C Voter Survey: