Abhishek Manu Singhvi ने Sonia Gandhi के 'Communal Virus' कथन का किया बचाव | e-Shikhar Sammelan
ABP News Bureau | 08 May 2020 02:28 PM (IST)
ABP News के शिखर सम्मलेन में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सोनिया गांधी के उस कथन का बचाव किया जिसमें कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा था कि सरकार की तरफ से 'साम्प्रदायिकता का वायरस' फैलाया जा रहा है. सिंघवी ने कहा कि गांधी का यह तर्क प्रासंगिक था और उसे उस संदर्भ के बाहर न देखा जाये.