'Sandeep Chaudhary: 'डेमोक्रेसी.. मोदी और चुनाव नतीजे' पर अभय दुबे का बड़ा बयान | Abhay Kumar Dubey
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 31 May 2024 10:09 PM (IST)
1 जून यानी कल 7वें और आखिरी चरण में 57 सीट पर वोट डाले जाएंगे...जिसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी.. लेकिन इससे पहले कन्याकुमारी में पीएम मोदी की साधना पर सियासी संग्राम छिड़ गया है...मई के आखिर में ही बिहार गर्मी से बेहाल है...ओडिशा में भी बुरा हाल है...इलेक्शन से पहले हीट वेव वोटर्स को डरा रही है...और बिहार में गर्मी की छुट्टी पर सियासत और गर्म होती जा रही है...गर्मी ने जहां झुलसाया है तो साथ ही दिल्ली वालों को रुलाया है...क्योंकि, इस भीषण गर्मी में दिल्ली पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है और सियासत अपना काम कर रही है....