AAP vs BJP : Delhi MCD में किसका होगा Mayor?
रिया श्री | 10 Dec 2022 11:22 AM (IST)
एमसीडी के चुनाव नतीजे तो आ गए हैं, लेकिन लड़ाई अभी भी बाकी है. वो लड़ाई है मेयर पद को लेकर. एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है, लेकिन बीजेपी भी मेयर पद को लेकर दावा कर रही है. ऐसे में अब सवाल है कि अगला मेयर आम आदमी पार्टी से होगा या बीजेपी से. जानते हैं कि मेयर चुनाव में क्या-क्या विकल्प हो सकते हैं?
#aap #aamaadmiparty #bjp #delhimcdresult2022 #delhi #pmmodi #arvindkejriwal #manishsisodia