AAP Protest: दिल्ली कोचिंग हादसे के विरोध में AAP सांसद संसद परिसर में करेंगे प्रदर्शन | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 30 Jul 2024 10:15 AM (IST)
ABP News: दिल्ली के राजेंद्र नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जिसमें एक कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई। यह घटना कोचिंग सेंटर में अचानक पानी भरने के परिणामस्वरूप घटी, जिससे वहां मौजूद छात्रों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया। इस दुखद घटना ने पूरे देश को हिला दिया है और इससे जुड़े सवाल उठने लगे हैं कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई और इसकी जिम्मेदारी किसकी है।हादसे के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, गृह मंत्रालय ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है...वहीं, आज दिल्ली कोचिंग हादसे के विरोध में संसद परिसर में आप सांसद प्रदर्शन करेंगे