AAP-Congress Alliance : आप से गठबंधन के बीच इस सीट पर कांग्रेस में कलह शुरू | Rahul Gandhi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Feb 2024 10:55 AM (IST)
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में गठबंधन पर आज औपचारिक एलान होगा...गुजरात में जो दो सीटें आम आदमी पार्टी मिलने जा रही हैं...उनमें से एक सीट भरूच है...जिसको लेकर कांग्रेस में विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं...कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल का परिवार पार्टी के फैसले से नाराज है...वहीं यूपी की फर्रुखाबाद सीट को लेकर भी कलह शुरू है...ये सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई है...जबकि यहां से कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद खुद चुनाव लड़ना चाह रहे थे...