सूरत ईस्ट सीट से AAP उम्मीदवार ने नामांकन वापस लिया । GUJARAT AAP
ABP News Bureau | 16 Nov 2022 10:01 PM (IST)
गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनावी जंग बड़ी तल्ख हो गई है...बात कैंडिडेट के अपहरण के आरोपों तक पहुंच गई है....इसी को लेकर आज एक बड़ा पॉलिटिकल ड्रामा हुआ..जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी...आखिर क्या थी वो अपहरण की मिस्ट्री और फिर चौबीस घंटे के भीतर कैसे सुलझी... देखते हैं इस रिपोर्ट में