Gopal Rai के निर्देशन में आज आम आदमी पार्टी के विधायक करेंगे बैठक । Delhi Politics
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Feb 2025 11:26 AM (IST)
दिल्ली सरकार की विवादित शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट आने के बाद, विधानसभा में इस मुद्दे पर बड़ी बहस हुई. रिपोर्ट के अनुसार, नीति में गड़बड़ियों और घोटाले के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने ऐलान किया कि इस पूरे मामले की जांच लोक लेखा समिति (PAC) को सौंपी गई है और तीन महीने के भीतर जांच रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी.CAG की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली की शराब नीति से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ और इसमें गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं. इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने सदन में AAP सरकार पर घोटाले के आरोप लगाए और मांग की कि इस घोटाले की पूरी जांच हो और दोषियों को सजा मिले.