(Source: ECI | ABP NEWS)
युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, Video Social Media में हुआ वायरल । Breaking News । Today News
मारपीट इतनी आगे बढ़ गई कि...दोनों पक्ष की गुत्थमगुत्थी काफी देर चक चलती रही...और एक दूसरे को जमीन पर गिराकर मारा...जिसके हाथ जो लगा उसी से वार करने लगा...कुछ नहीं मिला तो पैर से चप्पल निकाल कर पिटाई शुरू कर दी...सरेआम सड़क पर ये मारपीट राजस्व टीम की मौजूदगी में हुई...टीम वहां एक विवादित जमीन की नापजोख के लिए पहुंची थी...टीम जैसे ही पहुंची वहां दोनों पक्ष के लोग जमा हो गए...और उनमें बहस शुरू हो गई जो कुछ देर बाद खूनी अखाड़े में बदल गई...पैमाइश करने गई राजस्व विभाग की टीम की अगुवाई नया नायब तहसीलदार कर रहा था...जो बिना पुलिस सुरक्षा के ही अपनी टीम को लेकर पहुंच गया था...भीड़ ने राजस्व टीम पर भी हमला करने को कोशिश की...लेकिन टीम जान बचाकर भाग निकली...पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है...



























