Mumbai : CM Uddhav Thackeray के उद्घाटन से पहले देखें 'Metro 7' के स्टेशन की झलक
ABP News Bureau | 02 Apr 2022 04:59 PM (IST)
मुंबई मेट्रो 7 मार्ग का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों उद्घाटन. इस मेट्रो मार्ग के शुरू होने से मुंबई वेस्टर्न लाइन के यात्रियों को लोकल ट्रेन और हाईवे पर भीड़ और ट्रैफिक से मिल सकती है राहत. सरकार के मुताबिक गुड़ी पड़वा के दिन मुंबई वासियों के लिए यह एक बड़ा तोहफा.