Uttarkashi के जंगलों में लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने के लिए एक्शन में दमकल । Uttarakhans News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Dec 2025 07:34 AM (IST)
उत्तरकाशी जिले के यमुना घाटी में जंगल इन दिनों आग के हवाले खूब धड़क रहे हैं अपर यमुना वन प्रभाग से लेकर टौंस वन प्रभाग तक वनों में आग लगी है, आग से वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है साथ ही जंगली जानवरों की जिंदगी में भी खतरा मंडरा रहा है, यमुना वन प्रभाग के कंसेरु और टॉस वन प्रभाग के हुडोली, मोरी, मियागाड़ के सामने और खरसाडी के पास जंगल खूब धधक रहे है, ये एक्सक्लूसिव तस्वीरें है जिसमें आप साफ जंगलों की आग को दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में भी देख सकते है।