Delhi के Rithala में लगी भीषण आग, 500 से ज्यादा झुग्गियां जलकर हुईं खाक ।
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Nov 2025 12:17 PM (IST)
दिल्ली के रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई...यहां अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। यहां करीब 400 से 500 झुग्गियों में भीषण आग लग गई...जिसे बुझाने के लिए वहां मौजूद लोगों ने एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया। और पानी के पाइप के सहारे आग बुझाने की कोशिश करने लगे। हादसे की ख़बर मिलते ही दमकलकर्मी वहां पहुंच गए..जिसके बाद वो आग की लपटों को शांत करने में जुट गये। लेकिन तब तक आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उस पर क़ाबू पाना मुश्किल हो गया। पूरे इलाक़े को काले धुएं के ग़ुबार घेर लिया। थोड़ी ही देर में आग पहले से भी ज़्यादा भड़क गई। जिसकी चपेट में कई और झुग्गियां आ गई..इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गई...जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर सामने आई...जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया