पटाखों की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर खाक, लाखों का नुकसान |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Oct 2025 11:26 AM (IST)
स्थानीय पटाखों की दुकान में अचानक आग लगने से एक बड़ा और भयानक हादसा हो गया। यह घटना उस समय हुई जब दुकान में पटाखों का भारी स्टॉक मौजूद था, जिससे आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के कुछ ही देर बाद, दुकान के अंदर रखे पटाखों में एक के बाद एक जबरदस्त विस्फोट होने लगे। धमाकों की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और पूरा इलाका दहल उठा। आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया और आग की लपटें काफी ऊँचाई तक उठने लगीं, जिससे चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं, लेकिन पटाखों के लगातार विस्फोटों और उनकी ज्वलनशील प्रकृति के कारण आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद, कई घंटों में आग पर नियंत्रण पाया जा सका।