नॉएडा में कार ने युवक को मारी टक्कर
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 04:04 PM (IST)
नॉएडा के सेक्टर-62 इलाके में एक तेज़ रफ्तार कार ने एक युवक को टक्कर मार दी। यह हादसा मंगलवार शाम करीब 6 बजे उस समय हुआ जब युवक सड़क पार कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति काफी तेज़ थी और चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश नहीं की। टक्कर लगते ही युवक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश जारी है। हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।