90-hour workweek: नीति आयोग के पूर्व सीईओ Amitabh Kant ने दी 90 घंटे काम करने की नसीहत | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Mar 2025 10:26 AM (IST)
Hindi News: देश में कई महीनों में वर्क-लाइफ बैलेंस पर काफी बहस हो चुकी है। ..देश के बड़े-बड़े लोग छोटे-छोटे कर्मचारियों को दिनभर ऑफिस के काम में जान झोंक देने की सीख दे रहे हैं। ..अब नीति आयोग के पूर्व CEO ने भी कहा है कि देश को आगे बढ़ाने के लिये हफ्ते में 90-90 घंटे भी काम करना पड़े तो करना चाहिये।