MP के Sagar में दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत । Breaking News । MP News । ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Aug 2024 01:09 PM (IST)
मध्य प्रदेश के सागर में भीषण हादसा हुआ है, जहां एक दीवार गिरने से कुछ बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कुछ बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वालों में 10 से 14 साल के बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि शाहपुरा में मंदिर के पास लोग पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे. इस दौरान दीवार गिरने से यह बच्चे उसकी चपेट में आ गए.. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. सागर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा इलाके में हरदोई शिव मंदिर पर बड़ी संख्या में स्कूल के विद्यार्थी शिवलिंग बनाने के लिए जमा हुए थे. यहां पर सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के साथ-साथ भागवत कथा का भी आयोजन चल रहा है.