Uttarakhand News : नैनीताल में खाई में बस गिरने से 7 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी | Accident
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2023 08:15 AM (IST)
उत्तराखंड के नैनीताल में एक बस खाई में गिरी है, जिसमें 25 से 30 सवारियां थी. इस हादसे में बच्चे और महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग यात्री घायल हो गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ (SDRF) और एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर हैं. बताया जा रहा है कि बस एक स्कूल की थी जिसमें 25 से 30 लोग सवार थे. कुछ लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है कुछ को अभी खोजा जा रहा है. हादसा बेहद खतरनाक था.