6th Phase Voting: Rahul Gandhi के प्रधानमंत्री बनने को लेकर Robert Vadra ने कही ये बात | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 25 May 2024 12:53 PM (IST)
ABP News: लोकसभा चुनाव के छठे चरण पर मतदान जारी है. पोलिंग स्टेशन पर एबीपी न्यूज की प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से खास बातचीत. रॉबर्ट वाड्रा ने मतदान के दिन राहुल गांधी को लेकर काफी कुछ कहा, साथ ही साथ राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी उन्होंने जवाब दिया. वोटिंग पर आज दिनभऱ abp न्यूज की महाकवरेज...पल-पल का हर अपडेट सबसे पहले सबसे सटीक...1 जून को देखिए...महाएग्जिट पोल...4 जून को सबसे तेज नतीजे सिर्फ abp न्यूज पर... इसी बीच देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है.... पक्ष विपक्ष के नेताओं के बयानबाजी का सिलसिला भी जारी है....पक्ष विपक्ष एक दूसरे को लेकर एक दूसरे पर काफी ज्यादा हमलावर हैं...