महज 6 साल की उम्र में दर्ज कराया Guinness World Records में अपना नाम
ABP News Bureau | 09 Jul 2021 08:10 AM (IST)
हरियाणा के पंचकूला की छह साल की आरना गुप्ता का नाम Guinness World Records में दर्ज हुआ है. आरना एक मिनट में 93 एयरलाइंस को पहचान लेती है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अब तक एक मिनट में 39 एयर लाइंस को पहचानने का रिकॉर्ड था.