हरियाणा- पंजाब से 6 जासूस गिरफ्तार
एबीपी न्यूज़ टीवी | 17 May 2025 04:47 PM (IST)
हरियाणा और पंजाब में संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने छह संदिग्ध जासूसों को गिरफ्तार किया है। इन पर देश की संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भेजने का आरोप है। सूत्रों के मुताबिक, ये आरोपी सेना से जुड़े ठिकानों, हथियारों की तैनाती और अन्य गोपनीय सूचनाएँ एकत्र कर विदेश भेज रहे थे। इनके पास से कई मोबाइल फोन, लैपटॉप और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और एजेंसियाँ इनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। यह भी आशंका जताई जा रही है कि इनके तार सीमा पार से संचालित जासूसी रैकेट से जुड़े हो सकते हैं। देश की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है।