5th Phase Voting Percentage: 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान, जानिए ताजा आंकड़े | Elections 2024
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 May 2024 12:34 PM (IST)
ABP News: 5वें चरण के लिए मतदान जारी है. देश में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 5वें चरण के रण में 695 उम्मीदवारों उतरे हैं. इस दौरान सियासी दिग्गज भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. 8 राज्यों में 9 बजे तक 10.28% मतदान हो चुका है. युवा नौकरी के लिए, किसान MSP और कर्ज से मुक्ति के लिए, महिलाएं आर्थिक निर्भरता और सुरक्षा के लिए और मजदूर वाजिब मेहनताने के लिए. जनता INDIA के साथ मिलकर खुद यह चुनाव लड़ रही है और देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है. मैं अमेठी और रायबरेली समेत पूरे देश से अपील कर रहा हूं - अपने परिवारों की समृद्धि के लिए, खुद के अधिकारों के लिए, भारत की प्रगति के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलिए और वोट कीजिए.