50 Years of Emergency: BJP का 'संविधान हत्या दिवस' और Congress का 'अघोषित आपातकाल' आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Jun 2025 05:58 PM (IST)
आपातकाल की घोषणा के 50 वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे संविधान पर प्रहार बताया है. भारतीय जनता पार्टी इसे 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मना रही है. वहीं, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी उसकी 'संविधान बचाओ यात्रा' से डर गई है और ध्यान भटकाने के लिए आपातकाल का जिक्र कर रही है. कांग्रेस ने बीजेपी पर 'अघोषित आपातकाल' लगाने का आरोप लगाया. बहस के दौरान एक वक्ता ने कहा, "इतिहास हमें सीखाता है की हमें वर्तमान कैसा रखना है और भविष्य को किस दिशा में लेकर जाना है." इस दौरान प्रेस पर सेंसरशिप, मौलिक अधिकारों के हनन और लोगों को जेल में डालने जैसे आपातकाल के काले अध्याय पर भी चर्चा हुई.