Breaking News : तूफान में डूबा Barge P305, अभी भी 38 लोग हैं लापता
ABP News Bureau | 20 May 2021 11:23 AM (IST)
ताउते तूफान के दौरान मुंबई में डूबे बार्ज P305 से लापता 61 लोगों को बचाने का काम जारी है. इस बीच बचाए गए लोगों ने बार्ज को लेकर बड़ा खुलासा किया है. लोगों ने कहा कि तूफान आने से पहले कप्तान ने कहा था कि बार्ज नहीं डूबेगा और खुद बोट लेकर चला गया. लोगों के इस खुलासे के बाद केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. पी-305 पर मौजूद लोगों में से 26 की मौत हो गई है.