26/11 Row: UPA पर 'विदेशी दबाव' में Pakistan को बचाने का आरोप
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 04 Oct 2025 01:42 PM (IST)
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 26/11 मुंबई हमलों को लेकर तत्कालीन UPA सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह कहा गया कि 26/11 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला विदेशी दबाव में लिया गया था। तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि "The whole world was descending upon New Delhi to stop the act of physical retribution against Pakistan." उनके अनुसार, अमेरिका की तत्कालीन सेक्रेटरी ऑफ स्टेट कोंडेलिजा राइस ने भारत को पाकिस्तान के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने को कहा था। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने भी चिदंबरम के बयानों को खारिज न करने की बात कही है। आरोप है कि यह निर्णय सोनिया गांधी के डिक्टेशन पर लिया गया था, जिन्होंने मनमोहन सिंह और चिदंबरम को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई न करने का निर्देश दिया। नटवर सिंह की आत्मकथा का भी हवाला दिया गया, जिसमें अमेरिका के कैबिनेट मंत्रियों के चयन में हस्तक्षेप का जिक्र है। यह भी कहा गया कि कांग्रेस पार्टी ने हर विषय पर सवालिया निशान लगाया है और देश की आर्मी को नीचे दिखाने की कोशिश की है।